हापुड़, नवम्बर 11 -- हापुड़। विजेंद्र आदर्श इंटर कॉलेज हापुड़ में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के कोड स्कैन कर सुझाव साझा करने का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय हापुड़ से नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को सुझाव साझा करने की प्रक्रिया के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उक्त बात की जानकारी दी गई कि एक फोन के माध्यम से तीन सुझाव साझा किए जा सकते हैं। कॉलेज प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आपके सुझाव सीधे सरकार के पोर्टल पर जाते हैं, जो प्रदेश की प्रगति के लिए बेहतर नीति निर्माण में सहायक होते हैं। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों से सुझाव साझा कर,प्रमाणपत्र डाउनलोड कर नोडल अधिकार...