मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा सरकार विजन 2047 तैयार कर रही है। इसमें प्रदेश भर के जिलों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। ऑन लाइन सुझाव देने में मुरादाबाद मंडल का संभल जिला प्रदेश में सबसे आगे है। फिरोजाबाद, महोबा, ललितपुर, इटावा के लोग सुझाव देने में निचले पायदान पर हैं। मुरादाबाद जनपद के लोग सुझाव देने के मामले में प्रदेश की लिस्ट में 58वें स्थान पर हैं। संभल से कुल 1.55 लाख से ज्यादा सुझाव पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन भेजे गए हैं। वहीं मुरादाबाद जनपद से 19481 लोगों के सुझाव पहुंचे हैं। मेरठ का स्थान मुरादाबाद के बाद है। संभल के बाद महाराजगंज, जौनपुर और हरदोई जिला भी टॉप 5 में शामिल हैं। संभल से ग्रामीण क्षेत्र के 1.06 लाख लोगों ने सुझाव दिए तो वहीं शहरी क्षेत्र के इसमें 48 हजार लोग शामिल हैं। कुल सुझाव द...