मऊ, अक्टूबर 14 -- मऊ। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को पाने के लिए शताब्दी संकल्प-2047 (समृद्धि का शताब्दी पर्व) के अंतर्गत सोमवार को नगर पालिका परिषद में गोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि सरकार यह चाहती है कि निकट भविष्य में भारत अन्य देशों की भांति हर क्षेत्र में उन्नति के शिखर को छू ले। इसके लिए सभी प्रदेशों की समान उन्नति आवश्यक है। बताया कि यह सही है कि हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र विशेष कर सफाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में जागरूक होने की आवश्यकता है। ताकि समाज को विकास के मार्ग पर चलाने के लिये सभी का संयुक्त योगदान शामिल रहे। यह तभी सम्भव है जब हर नागरिक के लिये उन्नति के समान अवसर भी उपलब्ध हों। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि समग्र विकास...