वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि स्वदेशी की अवधारणा विकसित और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। गुरुवार को राजनारायण पार्क में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले के शुभारंभ पर उन्होंने यह बात कही। रवींद्र जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में जो चुनौतियां हैं, उनसे निपटने में स्वदेशी सहायक होगा। इस दीवाली हम सबकी जिम्मेदारी है कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के चार लाभार्थियों को चेक बांटे। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि आमलोगों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए। विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल की अपील का हमें इसका पालन करना चाहिए। एमएलसी धर्मेंद्र...