रुद्रपुर, अक्टूबर 23 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री सेवक युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी युवाओं को दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की बधाई देते हुए युवाओं को सफलता का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में विकल्प रहित संकल्प लेना होगा। विकल्प रहित संकल्प ही उन्हें जीवन में सफलता प्रदान करेगा। सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य का युवा रोजगार लेने वाला नहीं देने वाला बने। इसके लिए कठिन संघर्ष की आवश्यकता है। सीएम धामी ने राष्ट्रवाद को भी युवाओं के लिए एक ढाल बताते हुए कहा कि युवाओं में देशभक्ति का जज्बा ही इस राष्ट्र को विश्व गुरू बनाने का सपना पूरा कर सकता है। गुरुवार को सीएम धामी लोहियाहेड स्थित अपने कैंप कार्यालय में राज्य के भावी कर्णधारों से मिले। मुख्यमंत्री ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा...