मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दिए गए विकल्प के अनुसार विद्यालय आवंटन नहीं होने समेत अन्य समस्याओं के खिलाफ शिक्षकों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। समाहरणालय में धरने पर बैठे शिक्षकों ने मांग की कि वैसे शिक्षकों को पहले वाले विद्यालय में ही रहने की अनुमति दी जाए, जिनका विद्यालय आवंटन दूरदराज कर दिया गया है। शिक्षकों ने दो दशक बाद भी नियोजित शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होने पर भी आक्रोश जताया। प्रदर्शन परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले किया गया। शिक्षकों ने कहा कि दिव्यांग से लेकर विधवा शिक्षकों तक को दिए गए 10 विद्यालयों के विकल्प में कोई नहीं मिला है। वर्तमान में जिस स्कूल में हमलोग थे, वहां से काफी दूर विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। ऐसे में आवंटित विद्यालयों में योगदान की बाध्यता से मुक्त करते हुए पूर्व ...