बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। विकलांग बोर्ड में आवेदकों और दिव्यांगों के परिजनों से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है। अर्दली के द्वारा दिव्यांगों से वसूली का मामला तूल पकड़ा तो सीएमओ ने सीएमएस को नोटिस जारी किया। सभी बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी, डाक्टरों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे वसूली करने वालों लापरवाहों पर कार्रवाई की जा सके। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा की ओर से सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल को पत्र जारी कराया है। विकलांग बोर्ड के नोडल व डिप्टी सीएमओ निरंजन गंगवार से जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। जिसमें डिप्टी सीएमओ से कहा कि वह सीएमएस को पत्र जारी करते हुए निर्देशित करें कि वह विकलांग बोर्ड पर नजर रखें अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही तय करें। सीएमओ का कहना है कि विकल...