लातेहार, अगस्त 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 30 लोग शिविर में पहुंचकर अपनी विकलांगता की जांच कराई। शिविर में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम के चिकित्सक अखिलेश ,राजेश कुमार ,पवन कुमार,कृष्ण कुमार,मो़ गालिब,अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विकलांग प्रमाण पत्र बनाने को लेकर यह शिविर का आयोजन किया गया था। जितने लोग भी शिविर में जांच कराए हैं, उन्हें लातेहार बुलाकर विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। मौके पर एमपीडब्ल्यू मिथिलेश कुमार,दीपांशु कुमार, मुकेश कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...