मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- कुढ़नी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन व एक्शन एड एसोशिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र तुर्की में विकलांग कृषकों के सहयोग के लिए कृषि उत्पादकता के विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के औराई, मुशहरी, मुरौल तथा कुढ़नी प्रखंड के 40 दिव्यांग किसानों ने जैविक खेती, मधुमक्खीपालन, पशुपालन, पॉल्ट्री तथा मशरुम उत्पादन के विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय प्रवेश एक्शन एड के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरव कुमार ने कराया। प्रथम सत्र में केबीके तुर्की के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एमएल मीणा ने जैविक खेती पर विस्तार से प्रकाश डाला। मधुमक्खीपालन व फसलों में कीट प्रबंधन पर डॉ. बीसी अनु ने प्रतिभागियों को जानकारी दी। डॉ. दिव्या कुमारी ने पोषण, मशरूम...