बदायूं, मई 11 -- विकलांग आश्रम में सृजन लोक गायन कार्यशाला का उद्घाटन वजीरगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया। बंगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वारा थाना प्रभारी वजीरगंज का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कलाकार हितेश भारद्वाज, राजन साजन म्यूजिकल ग्रुप ने विकलांग आश्रम में रह रहे बच्चों को सिखाया। हितेश भारद्वाज ने बताया जो भी बच्चे सीखना चाहते हैं वो विकलांग आश्रम वजीरगंज में सुबह नौ बजे से 10 बजे तक आ सकते हैं। विकलांग आश्रम वजीरगंज अध्यक्ष उनीश पाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीरा गौर, सर्वेश उपाध्याय, अध्यक्ष उनीश पाल सिंह, विदेश कुमार, दिनेश कुमार, नेत्रपाल, आकाश शाक्य, ब्रजपाल लोधी, सुशील कुमार, दानवीर, धर्मपाल शाक्य, नेक्शू, दीपक पाल, देवेंद्र शाक्य, योगेंद्र साहू, दीवान, तालेबर, ओम...