बक्सर, मई 26 -- भागीदारी आकांक्षाओं को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संग्रहित जिले में हो रहे संवाद के दौरान महिलाओं रख रही कई मांग बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के हर प्रखंड में जीविका की ओर से महिला संवाद चलाया जा रहा है। इसमें महिलाएं अपनी मांग व आकांक्षाएं सामने रखी है। उन आकांक्षाओं को मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संग्रहित किया जा रहा है। साथ ही जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के पास भेजा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जीविका के डीपीएम चंदन कुमार सुमन ने दी। महदह गांव निवासी दीदी लीला देवी ने बताया कि किसानों को बाजार में बीज कीटनाशक सही दाम पर नहीं मिल पा रहा है। कृषि उत्पाद विपणन केंद्र स्टोरेज यूनिट की व्यवस्था की जानी चाहिए। राजपुर प्रखंड के समहुता पंचायचत के पटखौलिया गांव निवासी दीदियों ने अपनी आकांक्षाओं को रखते हुए कहा कि सूक्...