गंगापार, दिसम्बर 3 -- विकलांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को करछना ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिगदहिया में हिल प्रोजेक्ट और द लेप्रोसी सामुदायिक अस्पताल नैनी के संयुक्त सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जसरा और करछना ब्लॉक से 80 से अधिक दिव्यांग और कुष्ठ प्रभावित लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सोनाई ग्राम प्रधान दिनेश श्रीवास्तव और सलाहकार राहुल त्रिपाठी, डॉ. पुष्पांजलि साहू तथा हिल प्रोजेक्ट के प्रोग्राम मैनेजर जेम्स जॉर्ज ने दिव्यांगता अधिकार, इतिहास, प्रबंधन और भेदभाव रहित समाज के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 25 प्रतिभागियों की दिव्यांगता जांच की गई। अंत में दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...