बक्सर, मई 8 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल ने झंडातोलन किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम का विधिवत सोसाइटी के संस्थापक डोनाल्ड हेनरी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। डीएम ने रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं महिला एवं बच्चों के निशुल्क टीकाकरण का भी शुभारंभ कराया। डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य विकट परिस्थितियों में सदैव मानवता के लिए तैयार रहते है। जहां पर आपदा विपदा आती है। तत्काल इसके सदस्य सहायता के लिए पहुंच जाते है। डीएम ने रेडक्रॉस सोसायटी के आपदा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य एवं रक्तदान शिविर सामाजिक सहित अन्य कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली संस्...