भभुआ, जुलाई 12 -- सावन में नीलकंठ महादेव व विकटनाथ बाबा का दर्शन करने पहुंच रहे भक्त कैमूर पहाड़ी की अंधेरी गुफा में स्थित शिवलिंग की प्राचीनता का नहीं है पता (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी पर दो ऐसी गुफाए हैं, जिसके अंदर प्राचीन शिवलिंग है। लेकिन, इसकी प्राचीनता के बारे में किसी को पता नहीं है। भगवानपुर प्रखंड की जैतपुर कला के इंजीनियरिंग कॉलेज की पहाड़ी गुफा में नीलकंठ महादेव तो अधौरा प्रखंड के तेल्हाड़ कुंड के नीचे पश्चिम पहाड़ी की गुफा में विकटनाथ बाबा का शिवलिंग है। यह दोनों गुफाएं इतनी सकरी है कि वहां तक भक्त लेटकर या फिर बैठकर दर्शन-पूजन करने जाते हैं। इन्हें अंधेरी गुफाओं के नाम से भी जाना जाता है। नीलकंठ महादेव की पूजा-अर्चना के लिए जहां शिव भक्तों को पहाड़ी की उंची घाटी चढ़ना पड़ता है, वहीं विकटनाथ बाबा के पास जाने के लि...