मिर्जापुर, मई 27 -- मिर्ज़ापुर, संवाददाता। नेशनल हॉकर फेडरेशन से संबद्ध विंध्य हॉकर यूनियन की तरफ से सोमवार को सिटी क्लब में अंतर्राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) सोहन श्रीमाली, विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे व पूर्व अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, अरुण चन्द्र पांडेय, ओपी सिंह, विमला, अमानुल्लाह अंसारी का नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किए। विंध्य हॉकर यूनियन के अध्यक्ष धीरज पांडेय ने कहा कि यह समारोह केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि पथ विक्रेताओं के अधिकारों और सम्मान के लिए हमारी निरंतर लड़ाई का प्रतीक है। हम समाज में अपने योगदान को उजागर करन...