मिर्जापुर, जून 4 -- विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। वर्ष-1953 में स्थापित विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों का चुनाव आठ वर्ष से न कराए जाने से पुरोहितों में आक्रोश है। विंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने चुनाव न कराने पर धरने की चेतावनी दी है। पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने आईजीआरएस से जिला प्रशासन से चुनाव कराने की मांग की गई है और लिखित रूप से बताया गया है कि पंडा समाज की स्थापना 1953 में हुई थी। मंदिर की व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए प्रत्येक दो वर्षों में चुनाव कराया जाता था, लेकिन विगत आठ वर्षों से राजनीति के चलते चुनाव नही कराया जा रहा है। जिला प्रशासन ने लिखित रूप से बताया कि उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की गई थी और न्यायालय ने पंडा समाज से अदेय प्रमाण पत्र और निर्विवादित वोटर लिस्ट के साथ चुनाव कराने की बात कही। जिस पर विंध्...