मिर्जापुर, नवम्बर 20 -- विंध्याचल। श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों की बीते 16 नवंबर को मंदिर के छत पर स्थित पंडा समाज के कार्यालय में बैठक हुई थी। इस दौरान विंध्य पण्डा समाज का चुनाव कराने समेत चार प्रस्ताव पास किए गए थे, जिसे लेकर गुरुवार को डीएम को पत्र लिखा गया है। श्री विंध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी और अन्य पदाधिकारियों ने डीएम से चुनाव कराने के साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को जबरन चंदन लगा कर धन मांग करने और गेरूआ वस्त्रधारी फर्जी पुरोहितों पर रोक लगाए जाने की मांग की। कहाकि मंदिर परिसर में भिक्षाटन से विंध्यधाम की छवि प्रभावित हो रही है। गैर प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा मंदिर के प्रथम तल की नियमित सफाई की व्यवस्था न होने से गंदगी रहती है। इससे विंध्य क...