मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जिले की पुलिस भी अलर्ट मूड पर है। सुरक्षा व बचाव संबंधी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चौकसी भी बढ़ा दी गई है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। विंध्याचल में स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त फोर्स लगाई है। विंध्य धाम में लगातार भक्तों की भीड़ रहती है। दूर दराज से विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विंध्याचल के अलावा अष्टभुजा व काली खोह पर भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। जो शिफ्टवार ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, भीड़-भाड़ वाले स्थान, पुल व बार्डर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की...