मिर्जापुर, अप्रैल 18 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य कॉरिडोर परियोजना के तहत स्टेशन मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया ने मंगलवार को अहम रफ्तार पकड़ी। स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन में सात भवन स्वामियों की कुल दस संपत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न कराई गई। यह रजिस्ट्री शाम पांच बजे नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय की निगरानी में की गई, जिसमें पर्यटन प्रभारी एवं एसडीएम शक्ति सिंह, लेखपाल श्याम जी और उपनिबंधन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। यह चौड़ीकरण कार्य विन्ध्याचल स्टेशन से स्टेट बैंक चौराहा होते हुए पुरानी वीआईपी मार्ग तक प्रस्तावित है, जहां 40 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। परियोजना के इस हिस्से के तहत कुल 70 संपत्तियों की रजिस्ट्री प्रस्तावित है, जिनमें अब तक 10 संपत्तियों की रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी है। नगर प्रशासन...