विकासनगर, जुलाई 9 -- शिवालिक एकेडमी में बुधवार को इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों शिवालिक, सतपुड़ा, अरावली और विंध्या ने भाग लिया। पहला मुकाबला शिवालिक हाउस और सतपुड़ा हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें सतपुड़ा हाउस ने शानदार खेल दिखाते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। सतपुड़ा हाउस की ओर से अभिनव बर्थ्वाल ने निर्णायक गोल कर टीम को विजय दिलाई। दूसरा मुकाबला विंध्य हाउस और अरावली हाउस के बीच खेला गया, जो बेहद ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित समय तक स्कोर बराबरी पर रहने पर निर्णय पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से किया गया, जिसमें विंध्या हाउस ने 5-4 से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला विंध्या हाउस और सतपुड़ा हाउस के बीच हुआ, जो कि टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच रहा। विंध्या हाउस ने 6-2 से शानदार जीत द...