मिर्जापुर, दिसम्बर 9 -- विंध्याचल। रेल प्रशासन ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर कोटा राजस्थान के लिए संचालित एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर-सरगोरिया एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज कर दिया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को विंध्याचल स्टेशन से दानापुर के लिए गुजरेगी। गाड़ी संख्या 19802 दानापुर सगोरिया एक्सप्रेस ट्रेन आठ दिसंबर सोमवार कोटा राजस्थान से दानापुर के लिए रवाना की जाएगी। यह मंगलवार को विंध्याचल स्टेशन पर शाम क 3:10 पर पहुंचेगी। स्टेशन अधीक्षक इरफ़ान सिद्दीकी ने बताया कि अब कोटा राजस्थान जाने के लिए यात्रियों को बनारस नहीं जाना पड़ेगा। विंध्याचल रेलवे स्टेशन से ही यात्रियों को ट्रेन मिलेगी। विंध्याचल स्टेशन पर वंदे भारत सहित 25 ट्रेनों का ठहराव किया गया है। इसके अलावा नवरात्र मेले में अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान...