भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए नवरात्रि को लेकर 22 सितंबर से विंध्याचल स्टेशन पर भागलपुर से चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का अस्थायी रूप से ठहराव दिया गया है। दोनों ओर (अप-डाउन) इस स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहराव दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 22 सितंबर से 01 अक्टूबर व छह अक्टूबर को ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी। 12335/36 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन), 15657/58 कामख्या-दिल्ली (प्रतिदिन), 15945/46 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन), 15647/48 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...