मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- विंध्याचल। विंध्याचल स्टेशन पर शनिवार से वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव शुरु हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से खजुराहों के लिए इस ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ करेंगे। वहीं विंध्याचल स्टेशन से आयोजित कार्यक्रम को रेलवे के उच्चाधिकारी अंतिम स्वरूप देने में जुट गए है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखा कर खजुराहों के लिए रवाना करेंगी। रेलवे के उच्चाधिकारी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ ही सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और जिले के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। विंध्याचल स्टेशन परिसर के साथ ही तीनों प्लेटफार्म की साफ-सफाई का कार्य गुरुवार को तेजी स...