मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने रविवार को जिले के विभिन्न संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विंध्याचल में वृद्धाश्रम व शिवपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। कहाकि इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विंध्याचल सीएचसी की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जतायी। चिकित्सक और स्टाफ नर्स को संवेदनशील बनने की नसीहत दी। उन्होंने सबसे पहले विंध्याचल स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों से मुलाकात कर उनसे आश्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बात की। उन्होंने वृद्धाश्रम की महिलाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कहाकि वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को किसी भी त...