मिर्जापुर, फरवरी 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल से लालगंज, हाटा, कोरांव होते हुए चित्रकूट तक फोरलेन सड़क बनाए जाने की स्थानीय लोगों ने मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह मार्ग धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से बेहद अहम है लेकिन खस्ताहाल सड़क की वजह से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह सड़क चौड़ी हो जाए तो लालगंज तहसील के चार लाख आबादी के साथ सोनभद्र,वाराणसी, बिहार और कोलकाता से आने वाले श्रद्धालुओं को चित्रकूट जाने के लिए प्रयागराज का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी। वहीं स्थानीय लोगों को भी आवागमन में राहत मिलेगी। क्षेत्र में व्यापार तथा रोजगार के नए अवसर बनेंगे। यह मार्ग लालगंज, ह...