मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- विंध्याचल। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने सोमवार की शाम विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वे बनारस से खजुराहो के लिए संचालित की जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को बनारस से खजुराहों के बीच संचालित की जाने वाली वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी और खजुराहों से विंध्याचल को जोड़ने के लिए इसका स्टापेज विंध्याचल स्टेशन पर दिया गया है। डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के मद्देनजर यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने...