मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। सूबे की राज्यपाल आनन्दी पटेल ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर विंध्याचल स्टेशन का नाम परिवर्तित कर विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन कर दिया है। सूबे के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने सोमवार को डीएम पवन कुमार गंगवार को इस आशय का पत्र भेजा है। विंध्याचल स्टेशन का नाम परिवर्तित कर दिए जाने से विंध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ ही जिले के अन्य लोगों ने भी प्रदेश सरकार व राज्यपाल के प्रति आभार जताया है। विंध्याचल स्टेशन का नाम बदल कर विंध्यधाम रेलवे स्टेशन किए जाने की लंबे अर्से से विंध्याचल व जिले के लोग कर रहे थे। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने स्थानीय लोगों की इन मांगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों और जिले के लोगों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सूब...