मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र मेले के दौरान विंध्यधाम क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कार्य पूरा लिया हैं। पुलिस की निगरानी में वाहनों को रोकने का कार्य करेंगे साथ ही निर्धारित वाहन स्टैंड पर वाहन खड़े होंगे। यही नहीं वाहनों को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ध्वनि यंत्र के माध्यम से यात्रियों को अवगत कराया जाएगा ताकि वाहन स्टैंड पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली न हो। क्षेत्र के दूधनाथ तिराहे,बरतर तिराहे, रेहड़ा चुंगी, अटल चौक, राधा पेलेस,पटेगरा नाला मोतीझील मार्ग इन मार्गो से बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जित किए गए हैं। विंध्याचल की गलियों में भी जगह-जगह मेला क्षेत्र में दो पहिया वाहनों न प्रवेश करें इसके लिए...