मिर्जापुर, नवम्बर 16 -- मिर्जापुर। विंध्याचल में हेरोइन तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रविवार धर दबोचा। उनके पास के पचास लाख की हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर विंध्याचल और जिगना निवासी हैं, जो मांग के अनुसार विंध्याचल और आसपास के इलाके में पुड़िया बनाकर हेरोइन बेचते हैं। विंध्याचल कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय और एसओजी की संयुक्त टीम रविवार को गश्त पर निकली थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि विंध्याचल के छोटकी महुअरिया रेहड़ा पुल के पास से बाइक सवार दो व्यक्ति मौजूद हैं। वह हेरोइन तस्कर हैं। किसी को हेरोइन बेचने के लिए इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों हेरोइन तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 251 ग्राम हेरोइन/स्मैक, इलेक्ट्रानिक तराजू और बिक्री के 25,000 नगद बरामद हुए। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार ...