मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र मेला को देखते हुए 21 सितंबर की सुबह से शहर में भारी वाहन नहीं आएंगे। तीन सितंबर की रात दस बजे तक रुट डायवर्जन लागू रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से मिली सूची के आधार उन वाहनों को तय तिथि 23, 24, 25, 26, 27 व एक अक्तूबर को चील्ह व शास्त्री पुल से छूट दी जाएगी। यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि प्रयागराज से मिर्जापुर आने वाले भारी वाहनों को गैपुरा चौराहा से विजयपुर वाया लालगंज डायवर्ट किया जाएगा। नटवां तिराहा से विंध्याचल कोई भी भारी वाहन नहीं जाएंगे। इन सभी वाहनों को नटवा तिराहा से बथुआ तिराहा होते हुए लालगंज, विजयपुर, गैपुरा चौराहा होते प्रयागराज डायवर्ट किया जाएगा। पेट्रोलियम व गैस वाहनों को नटवां तिराहा व गैपुरा चौराहा के बीच आवागमन ...