मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व को लेकर नगर पालिका के प्रधान कार्यालय लालडिग्गी में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव दिए। सभासद अलंकार जायसवाल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर जिले की अर्थ व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। इससे नागरिक सुविधाओं को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी। धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं देकर पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। इसी तरह अन्य सभासदों ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के सुझाव दिए। नपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर पालिका के आय को बढ़ा...