मिर्जापुर, जून 29 -- विंध्याचल। नगर के बरतर तिराहा के पास गंगा प्रदूषण के पास लगाए गए नलकूप का ट्रांसफार्मर 30 घंटे से जला हुआ है। उसे अभी तक नहीं बदला गया। इससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं गुप्त नवरात्र में अन्य जिलों से दर्शन पूजन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना के बावजूद अभी तक नलकूप के फूंके हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...