मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- विंध्याचल। रेलवे स्टेशन विंध्याचल पर शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार की शाम डीआरएम रजनीश अग्रवाल विंध्याचल पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होने निरीक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है। यह ट्रेन बाबा विश्वनाथ, मां विंध्यवासिनीधाम और खजुराहो को जोड़ेगी। इससे धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्टेशन परिसर में संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस को शनिवार की सुबह दस बजे प्लेटफार्म नंबर एक सेहरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम के जिले के सभी जनप्रतिनिधि बतौर अ...