विंध्याचल (मिर्जापुर), नवम्बर 24 -- यूपी में मिर्जापुर में विंध्यधाम में कड़ी सुरक्षा के बीच भोर में चार बजे दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है। इस मामले से विंध्यधाम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मां विंध्यवासिनी मंदिर के पूर्वी दिशा में परिक्रमा पथ के अंदर दानपात्र रखा है। रविवार सुबह लगभग सवा चार बजे एक युवक दानपात्र का ताला तोड़ने लगा। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वे शोर मचाने लगे। खुद को घिरता देख आरोपी मौके से भाग निकला। हालांकि, तब तक उसने ताला तोड़ दिया था। लोगों ने घटना की जानकारी विंध्याचल पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी गिरधारी सिंह धाम चौकी प्रभारी अजय मिश्रा को साथ मौके पर पहुंचे। यह भी ...