मिर्जापुर, जुलाई 15 -- विंध्याचल। विंध्याचल के तीनों प्रमुख मंदिरों मां विन्ध्यवासिनी, कालीखोह तथा अष्टभुजा पर लगाए गए अठारह दान पात्रों में सोमवार को एक दानपात्र को खोल कर दान में दिए गए पैसे की गणना कराई गयी। सोमवार को प्रथम निकास दरवाजे के पास रखे दान पात्र को खोला गया। राजस्व विभाग की टीम ने दानपात्र के धन की गणना की। इस दौरान दानपात्र से 14 लाख 83 हजार पांच सौ तीस रुपए प्राप्त हुए। राजस्व विभाग ने उसे विंध्य विकास परिषद के खाते में जमा करा दिया। दान पात्र से कुछ पीली तथा सफेद धातु भी प्राप्त हुई। उसको अभी परिषद के कोष में सुरक्षित रखा गया है। सभी दान पात्रों की गिनती के बाद उसका आंकलन किया जाएगा। शेष दानपात्रों के धन की गणना मंगलवार को कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...