मिर्जापुर, जुलाई 18 -- विन्ध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत मंदिर मार्गो को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनवाया जाएगा। वहीं गंगाघाटों को जोड़ने वाले सभी मार्गो का चौड़ीकरण किया जाएगा। डीएम प्रियंका निरंजन ने गुरुवार की शाम कोतवाली मार्ग,पकरीतर मार्ग, दीवानघाट, बलुआघाट मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गलियों में गन्दगी और कूड़ा देख उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। दीवानघाट पर सत्संग भवन के लिए भूमि देखा। लगभग एक बीघा भूखंड पर सत्संग भवन का निर्माण कराया जाएगा। पुरानी वीआईपी मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर स्थित पथ वे पर लगाए जा रहे टीन शेड का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इसी तरह न्यू वीआईपी मार्ग पर भी शेड लगवाया जाएगा। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुर...