प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विंध्याचल धाम को बम से उड़ाने की सूचना देने वाला युवक मानसिक रोगी निकला। डॉयल 112 पर सोमवार रात फोन से सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई। सिविल लाइंस पुलिस मंगलवार को फोन करने वाले के घर पहुंची और पूछताछ की। हालांकि उसके परिजनों ने बताया कि वह पांच साल से मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है। पुलिस ने परिजनों से लिखित माफीनामा लेकर कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, सिविल लाइंस क्षेत्र में मिश्र भवन चौराहे के पास रहने वाले 40 वर्षीय मयंक ने सोमवार देर रात डॉयल 112 पर फोन कर सूचना दी थी कि मिर्जापुर में विंध्याचल धाम को बम से उड़ाने की बड़ी साजिश है। लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही मिर्जापुर व प्रयागराज की पुलिस हरकत में आ गई। सिविल लाइंस थाना के उपनिरीक्षक विका...