मिर्जापुर, जुलाई 13 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी धाम के गंगा घाटों पर चोरों के आतंक से श्रद्धालु परेशान हो गए हैं। रविवार को गंगा घाट पर स्नान कर रहे आजमगढ़ और गोरखपुर से आए श्रद्धालु का नगदी व अन्य सामान चोरी हो गया। इसके पूर्व दो दिनों के अंदर गोरखपुर, बिहार और आजमगढ़ के श्रद्धालु घटना के शिकार हो चुके हैं। विंध्याचल के गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद चोरी हो रही है। रविवार को गोरखपुर जिले के सेतुआर गांव निवासी अशोक कुमार अपने निजी कार से मित्रों संग बरतर तिराहा पहुंचे। स्टैंड में वाहन पार्क कर दीवान घाट पर गंगा स्नान करने चले गए। घाट पर पहुंचकर चौकी पर अपना सामान रख दिए। गंगा स्नान कर बाहर आए तो सामान गायब थे। पीड़ितों ने बताया कि वाहन की चाबी, पैंट के जेब में रखे चालीस हजार रुपए नगदी...