मिर्जापुर, जुलाई 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा ने विंध्याचल में पुरोहितों के मारपीट मामले के बाद कोतवाल और धाम सुरक्षा प्रभारी को हटा दिया है जबकि मारपीट के मामले में पूर्व में धाम प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। एक पुलिसकर्मी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हुई थी। वहीं पुलिस लाइन से दो निरीक्षक और दो दरोगा को थाने की कमान सौंपी गई है। दो थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन में भेजा है। एसएसपी ने विंध्याचल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक वैद्यनाथ सिंह के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें कटरा कोतवाल, पुलिस लाइन से निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय को विंध्याचल प्रभारी निरीक्षक, कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह को पड़री थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव को हलिया थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक ब्र...