प्रयागराज, सितम्बर 19 -- शारदीय नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज ने विशेष व्यवस्था की है। इस अवधि में प्रयागराज के जीरोरोड बस स्टेशन से विंध्याचल के लिए हर 27 मिनट पर एक बस उपलब्ध रहेगी। भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज व वाराणसी रीजन की ओर से कुल 200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। सामान्य दिनों में प्रयागराज से विंध्याचल होते हुए मिर्जापुर तक लगभग 30 बसें चलती हैं। लेकिन 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की गई है। यूपी रोडवेज की ओर से केवल प्रयागराज-विंध्याचल-मिर्जापुर रूट पर ही 40 बसें लगाई जा रही हैं। प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि 22 सितंबर से नई व्यवस्था लागू होगी। सुबह चार बजे से र...