गाजीपुर, दिसम्बर 19 -- दिलदारनगर। माई जी कुटिया जन सेवा समिति की ओर से कुटिया परिसर में नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार की रात विंध्याचल के कलाकारों ने पूजन अर्चन के बाद राम जन्म का मंचन किया। जिससे पूरा वातावरण राम नाम की गूंज से गूंजता रहता है। कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल ने बताया कि 18 से 26 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन होगा। इस मौके पर मनोज वर्मा, राहुल जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अरविंद रौनियार, धन्न जी वर्मा, दिलीप वर्मा, मंजय व उमेश वर्मा आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...