मिर्जापुर, फरवरी 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अब विंध्याचल के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। पॉवर कारपोरेशन ने विंध्याचल स्थित उपकेंद्र में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। अब विंध्याचल उपकेंद्र में 25 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा। यह कार्य नवरात्र मेला शुरु होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इससे विंध्याचल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद विंध्याचल में अतिथि ‌भवनों का विस्तार और निर्माण तेजी से हो रहा है। इससे बिजली खपत में भी वृद्धि हो गई है। विंध्याचल के होटलों और धर्मशालाओं के लोड में वृद्धि के कारण विद्युत उपकेंद्र में पूर्व में लगवाए गए 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही थी। लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को दि...