मिर्जापुर, मार्च 9 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी के छत्र को स्वर्ण का बनवाने के बाद अब सोने से बना शेर भी मां के चरणों में बैठा रहेगा। भदोही जिले के व्यवसायी संजय सिंह ने अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल और विंध्य विकास प्राधिकरण के सचिव को पत्र भेज कर सोने से बना शेर मां को अर्पित करने की अनुमति मांगी है। हालांकि अभी प्रशासन की तरफ से इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट/ विंध्य विकास प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार उपाध्याय का कहना है कि इस संबंध में डीएम प्रियंका निरंजन से वार्ता के बाद ही कोई निर्णय हो पाएगा। फिलहाल अभी यह भी तय नहीं हो पाया है कि सोने के शेर का वजन कितना होगा। संजय सिंह इसे कब मां के चरणों में अर्पित करेंगे। भदोही निवासी संजय सिंह का मुम्बई में व्यवसाय है।

हिंदी ह...