मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के रायपुर सर्रोईं गाँव में सोमवार को रामलीला मंचपर हुई बैठक में श्रीबजरंग रामलीला समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें आम राय से बद्री प्रसाद पांडेय, संतोष कुमार तिवारी, माता जियावन, जयचंद, अकबाल नारायण, दीनानाथ, बड़े लाल, राज नारायण, कुंवर नारायण, लवकुश, राम गोविंद, सुनील को संरक्षक, विंध्यवासिनी तिवारी को अध्यक्ष, अतुल, नीलेश, योगेश, रत्नेश, भोले को उपाध्यक्ष, अनिल उर्फ बऊ, प्रवीण उर्फ पंकज तिवारी को महामंत्री, प्रदीप, राकेश, राजू, अतुल, नवनीत को मंत्री मनोनीत किया गया l जबकि राम सुचित, अवधेश, दुर्गा कांत और गजेन्द्र डाइरेक्टर मनोनीत किए गए। मंच व्यवस्थापक एवं प्रबंधन समिति के अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...