मिर्जापुर, फरवरी 16 -- विंध्याचल, हिंदुस्तान संवाद l प्रायगराज महाकुम्भ से तीर्थ यात्रियों के पलट प्रवाह की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन रविवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंची l जहां दर्शन के लिए लाइन में खड़े दर्शनार्थियों से उनसे बातचीत करते हुए झांकी के सामने पहुंची l जहां खड़े होकर झांकी के पास बिखरे माला फूल आदि की साफ सफाई कराई । इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामिगंगे देवेंद्र कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...