मिर्जापुर, फरवरी 16 -- विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब तीन लाखों भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाया और दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। प्रयागराज महाकुंभ से पुण्य स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के धाम पहुंच कर दर्शन पूजन किए। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु हाथों में पूजा सामग्री लेकर मंदिर के दोनों गर्भगृह और झांकी की तरफ जाने वाली लाइन में खड़े हो गए। मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार और झांकी पर श्रद्धालुओं की करीब पांच-पांच सौ मीटर लंबी लाइन लगी रही। मां की एक झलक पाते ही श्रद्धालु धन्य हो गए। वहीं पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन से दिनभर विंध्यधाम में भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा। सुबह से लेकर शाम तक भक्तजन मां का दर...