मिर्जापुर, फरवरी 22 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर वापस विंध्याचल पहुंचे लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिए। विंध्यधाम में उमड़ रही भक्तों की भीड़ के चलते मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग और औराई मिर्जापुर मार्ग पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। इससे श्रद्धालुओं को आने और जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार एवं झांकी की तरफ जाने वाले मार्ग पर पंक्तिबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालु हाथ में नारियल, चुनरी, गुड़हल के फूल की माला लेकर दर्शन पूजन में जुट गए। मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने विविध पुष्पों से सजे मां...