मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेले के दौरान विंध्य कारिडोर की भव्यता दिव्यता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है। पहली बार कुछ अलग ही स्वरूप में छटा विंध्याचल धाम में देखेगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मां विंध्यवासिनी मंदिर की आकर्षक रंगीन लाइट, रंग-बिरंगी चुनरी,विविध पुष्पों से सजा जा रहे हैं। जो मां विंध्यवासिनी देवी दरबार को भव्यता प्रदान करेंगे। वहीं चौड़ीकरण किए गए सड़कों पर यात्रियों की सुख सुविधा के लिए छायादार टेंट लगाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं पुरानी वीआईपी मार्ग पर 250 मीटर, नई वीआईपी मार्ग पर 150 मीटर सदर बाजार कोतवाली मार्ग पर 450 मीटर वही पक्का घाट पर 50 मीटर तक आकर्षक टेंट लगाए गए हैं। जो देखने में सुंदर होने के साथ दूर दराज से आने वाले भ...