मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- विंध्याचल। दिल्ली ब्लास्ट के बाद विंध्य धाम में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई। एसएसपी सोमेन बर्मा ने एएसपी सिटी नितेश सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्सीय टीम गठित की है, जो विंध्य धाम की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से क्षेत्र में लगातार नजर रखी जाएगी। विंध्याचल में दूर दराज से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने आते हैं। धाम में बराबर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। विंध्याचल में स्थानीय पुलिस के अलावा क्यूआरटी और पीएसी तैनात की गई है। वहीं एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से विंध्य धाम के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम एएसपी सिटी के नेतृत्व में कार्य करेगी। इसमें सीओ सिटी विवेक ...