सिमडेगा, जनवरी 13 -- बानो, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण विभाग, एवं सीनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड के बिन्तुका एवं गेनमेर पंचायत में पोषण, आहार विविधता एवं स्वास्थ्य प्रथाओं पर आधारित जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक कला दल द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित लाभार्थियों एवं देखभालकर्ताओं को पोषण, आहार विविधता, स्वच्छता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। कार्यक्रम के अंत में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा फूड डेमोंस्ट्रेशन किया गया। जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से पौष्टिक भोजन तैयार करने की विधि बताई गई। इस जागरूकता अभियान से ग्रामीण समुदाय में पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होने की उम्मीद जताई गई। मौके पर क...